सिटी पोस्ट लाइव
भोजपुर। बिहार के आरा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने चार बच्चों को जहरीला दूध पिलाया और खुद भी जहर खा लिया। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पिता और एक बच्चा अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। घटना के बाद गांव में मातम छा गया और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
क्या है पूरा मामला?
घटना भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव की है। मृत बच्चों के बड़े भाई आदर्श ने बताया कि उनकी मां की मौत आठ महीने पहले बीमारी से हो गई थी, जिसके बाद उनके पिता अरविंद कुमार मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगे थे। वे गांव में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाकर बच्चों की परवरिश कर रहे थे।
मंगलवार की रात उन्होंने बच्चों को उनकी पसंद का खाना खिलाया और फिर सबको दूध पिलाया। दूध पीने के कुछ देर बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट में तेज दर्द होने लगा और उल्टियां शुरू हो गईं। घर में उस वक्त कोई और नहीं था, जिससे मदद मिल पाती। काफी देर बाद जब किसी ने दरवाजा खोला, तो सभी बेहोशी की हालत में पड़े मिले।
तीन बच्चों की मौत, पिता और एक बच्चा अस्पताल में भर्ती
परिजनों ने तुरंत सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दो बेटियां – नंदनी कुमारी (12) और डॉली कुमारी (5) – और बेटा टोनी (6) की मौत हो गई। जबकि पिता अरविंद कुमार और एक अन्य बेटे का इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
तनाव में उठाया कदम?
स्थानीय लोगों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद अरविंद कुमार काफी तनाव में रहते थे। वे बच्चों की देखभाल के लिए संघर्ष कर रहे थे और संभवतः इसी तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
डॉक्टरों का बयान
अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक, मरीजों की आंखों की पुतलियां सूज गई थीं, शरीर में तेज दर्द हो रहा था, उल्टियां हो रही थीं और मुंह व नाक से झाग निकल रहा था। डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों की स्थिति पर नजर रख रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस तरह का जहरीला पदार्थ सेवन किया गया था।
गांव में मातम, पुलिस कर रही जांच
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग सदमे में हैं और घटना के कारणों को लेकर कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बिहिया थाना प्रभारी भगत यादव ने बताया कि तीन बच्चों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है, लेकिन इसके पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और परिजनों से बातचीत के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी।