सिटी पोस्ट लाइव
पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड क्षेत्र के सिरौना पंचायत में एक प्रेमी जोड़े की शादी ग्राम कचहरी द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से कराई गई। यह जोड़ी लगभग 6 वर्षों से एक-दूसरे से प्यार कर रही थी, लेकिन उनके परिवार वाले इस रिश्ते को मंजूरी देने को तैयार नहीं थे। प्रेमी जोड़े ने घर से फरार होकर 2019 में मंदिर में शादी रचाई थी, लेकिन परिवार ने उन्हें स्वीकार नहीं किया।
इस प्यार को परिजनों का विरोध लगातार परेशान कर रहा था, जिसके बाद प्रेमी जोड़ा रविवार को घर लौट आया। इस बार भी परिजनों ने शादी के खिलाफ विरोध किया, जिसके बाद मामला ग्राम कचहरी में पहुंचा। सिरौना पंचायत के सरपंच कुमार सौरभ के नेतृत्व में पंचायत ने प्रेमी जोड़े के बीच पंचायती शादी कराई। शादी के दौरान प्रेमिका के माता-पिता मौजूद थे, लेकिन प्रेमी के माता-पिता उपस्थित नहीं हुए।
यह घटना एक ऐसे दौर को दर्शाती है, जब प्यार और परिवार के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए पंचायत का हस्तक्षेप जरूरी हो गया। इस अनूठी शादी में ग्राम पंचायत के पंच और ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने इस प्यार को स्वीकार किया और जोड़े को साथ जीवन बिताने का आशीर्वाद दिया। यह घटना बताती है कि अगर परिवार में सामंजस्य नहीं हो, तो समाज के सहयोग से प्यार को न्याय मिल सकता है।