सिटी पोस्ट लाइव
पटना: सीबीआई ने फर्जी गन लाइसेंस घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव रंजन के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी दिल्ली, गुड़गांव और पटना समेत कई जगहों पर देर रात तक चलती रही। सीबीआई की जांच के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 2 लाख से अधिक अवैध गन लाइसेंस जारी करने में राजीव रंजन की भूमिका सामने आई थी। इस घोटाले को लेकर पहले भी सीबीआई ने मामला दर्ज किया था और कई स्थानों पर छापेमारी की थी। अब इस जांच में नया मोड़ आया है, जहां आय से अधिक संपत्ति के एंगल से भी जांच की जा रही है।
सीबीआई की टीम ने राजीव रंजन के दिल्ली, गुड़गांव और पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि इस पूरे घोटाले में और भी बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में सीबीआई की यह कार्रवाई प्रशासनिक महकमों में हलचल मचा चुकी है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या इस मामले में और भी अफसरों पर शिकंजा कसेगा या यह छापेमारी किसी बड़े खुलासे की ओर इशारा कर रही है!