सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में साइबर अपराध से जुड़े मामलों की जांच करनेवाली EOU के ही अधिकारी ही अब साईबर अपराधियों के निशाने पर हैं. EOU के एडीजी नैयर हसनैन खान के नाम से उनका फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर अपराधियों ने उसका इस्तेमाल शुरू कर दिया है. साइबर अपराधियों ने इसी साल जनवरी में भी ADG नैयर हसनैन खान फेक फेसबुक अकाउंट बनाया था. इसके बाद ईओयू ने जनवरी में ही एडीजी के नाम व फोटो पर बने फेक फेसबुक अकाउंट को बंद करा दिया था. अब एक बार से नैयर हसनैन खान का फेक फेसबुक अकाउंट बना डाला है. EOU के इंस्पेक्टर संजीव कुमार के लिखित बयान पर EOU थाना में केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार पटना, ओडिशा और गुमला के पते पर लिए गए सिम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया है. EOU ने जब जांच की तो पता चला कि एडीजी का फेक फेसबुक अकाउंट तीन मोबाइल नंबर से बना है. एक सिम का धारक मासूम मेहदी है. वह पटना के संपतचक का रहने वाला है. दूसरा सिम ओडिशा के नरसिंहपुर की रहने वाली लता मलिक के नाम से है जबकि तीसरा सिम दीपक कुमार भगत के नाम से है. दीपक का मूल पता छत्तीसगढ़ के जशपुर का है. उसका स्थायी पता झारखंड के गुमला का है.
Comments are closed.