बिहार में 500 रुपये के नकली नोटों का खेल तेज, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार में इन दिनों 500 रुपये के नकली नोटों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जिसे लेकर प्रशासन की नींद उड़ गई है। इन नोटों में ‘Reserve’ का स्पेलिंग ‘Resarve’ लिखा हुआ है। जो असली नोट है उसमें ‘Reserve’ लिखा है, नकली नोट में ‘Resarve’ लिखा हुआ है। राज्य के सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, एसएसपी और रेल पुलिस को इस बारे में अलर्ट भेजा गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में इस नकली नोट के मामले की जांच करें और सख्त कार्रवाई करें।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए CID के IG द्वारा सभी जिलों के DM और SP को पत्र भेजा है, जिसमें नकली नोटों के चलन को रोकने के लिए प्रशासनिक सतर्कता और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि वे हर जिले में त्वरित कार्रवाई करें और कार्रवाई का फीडबैक पुलिस मुख्यालय को भेजें।

बिहार पुलिस मुख्यालय के स्पेशल ब्रांच ने बताया कि नकली नोटों के तस्करों द्वारा 500 रुपये के नोटों में ‘Reserve Bank of India’ के स्थान पर ‘Resarve Bank of India’ लिखा जा रहा है, जिससे यह साफ हो जाता है कि यह नोट पूरी तरह से नकली हैं। बिहार पुलिस की इस सख्त कार्रवाई ने राज्य में चल रहे इस नकली नोट के धंधे पर कड़ी नकेल कसने की उम्मीद जगी है।

Share This Article