सिटी पोस्ट लाइव
पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग की गई है वह बाल बाल बच गए हैं। घटना मोकामा के नौरंगा जलालपुर में हुई है जब वह घर पर थे इसी दौरान वहां सोनू-मोनू गैंग ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन आनंद सिंह बच गए हैं। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गांव वालों की शिकायत सुनने पहुंचे थे अनंत सिंह
मालूम हो कि अनंस सिंह हेमजा गांव में ग्रामीणों की शिकायत सुनने पहुंचे थे। इसी दौरान सोनु—मोनु गैंग ने करीब 50—60 राउंड फायरिंग की। ग्रामीणों के अनुसार आपसी रंजीश में सोनु—मोनु गैंग ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इस घटना में अनंस सिंह बाल—बाल बच गये हैं। वहीं पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है।