City Post Live
NEWS 24x7

घर में घुसकर बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के  अररिया जिले से एक बड़ी खबर आ रही है.जिले के  रानीगंज प्रखंड के  पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने आज सुबह  घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी है. विमल के सीने पर गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत   हो गई. विमल दैनिक जागरण में अररिया के संवाद सूत्र थे. चार वर्ष पहले उनके छोटे भाई कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.भाई की हत्या मामले में फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है. विमल इस मामले में इकलौते गवाह थे.

 

पुलिस ने उनकी हत्या की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया है.  उनका 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है. उनके साथियों की मानें तो पिछले दो-तीन दिनों से अपराधी विमल का पीछा कर रहे थे. विमल ने इस बारे में साथियों से बातचीत भी की थी. हालांकि, उन्हें इसका भान नहीं हो पाया था कि अपराधी उनकी हत्या कर देंगे.इस घटना को उनके छोटे भाई की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. विमल के भाई कुमार शशिभूषण दबंग छवि के सरपंच हुआ करते थे. बलसारा पंचायत में सरपंच रहते हुए उन्होंने वहां अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास किया था.

 

वर्ष 2019 में पंचायत में बाइक छीनने की घटना हुई थी. पीड़ित ने जब इसकी शिकायत शशिभूषण से की तो उन्होंने बाइक छीनने वाले की पिटाई कर दी थी. पीड़ित को बाइक भी वापस कराई.माना जा रहा है कि इसी घटना का बदला लेने के लिए अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी. 12 अप्रैल 2019 को वह एक मामले में गवाही देकर कोर्ट से लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.इस मामले में चार से पांच लोगों को नामजद किया गया था. सभी आरोपितों की गिरफ्तारी भी गई थी, लेकिन ये सभी अभी जमानत पर बाहर हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.