सिटी पोस्ट लाइव
बेगूसराय। बेगूसराय में एक बार फिर पारिवारिक रिश्ते कलंकित हुए, जब बड़े भाई ने मामूली विवाद के चलते अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव की है। मृतक की पहचान घुटो शाह के पुत्र सुलो साह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सुलो साह ने अपने बड़े भाई को घर में बाहरी लड़कों के आने से मना किया था, जिससे नाराज होकर बड़े भाई संजय शाह ने उसे गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब सुलो साह ने इसका विरोध किया, तो संजय शाह ने आक्रोश में आकर लाठी-डंडे से उसे बुरी तरह पीट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि सुलो साह की बेटियां बड़ी हो रही थीं, इसलिए उसने घर में बाहरी लड़कों के आने पर आपत्ति जताई थी। इसी बात से नाराज होकर संजय शाह ने अपने छोटे भाई की जान ले ली। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।