City Post Live
NEWS 24x7

जांच एजेंसी की सम्पति पर शिक्षा माफिया का कब्ज़ा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : भारत सरकार की जांच एजेंसी ईडी की कारवाई से देश के बड़े बड़े नेता-अधिकारी परेशान हैं.लेकिन बिहार के एक शिक्षा माफिया ने तो अपनी सम्पति जप्त करनेवाली जांच एजेंसी ईडी की सम्पति पर ही कब्ज़ा कर लिया है. वैशाली में ED की ही जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. मामला वैशाली जिले का है जहां प्रवर्तन निदेशालय नेदबंगों के कब्जे से अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए बिहार पुलिस से गुहार लगाई है. ईडी के आवेदन के आलोक में पुलिस ने अमित कुमार पर भगवानपुर थाना में 18 नवंबर को कांड संख्या 272/23 दर्ज किया है.

 

गौरतलब है कि बिहार में शिक्षा माफिया शुरू से ही चर्चा में रहे हैं. पैसे के दम पर एडमिशन से लेकर परीक्षा पास कराने का उनका गोरखधंधा  चल रहा है. टॉपर घोटाला सामने आ चूका है.उसके बाद  शिक्षा माफियाओं पर एफआईआर दर्ज की गई थी. ईडी ने जांच के बाद माफिया बच्चा राय समेत कई लोगों पर शिकंजा कस उनकी जमीनों को जब्त किया था.टॉपर घोटाले में वैशाली जिले में स्थित विशुन राय कॉलेज और कॉलेज का प्रिंसिपल बच्चा राय बिहार के शिक्षा महकमे में सबसे बड़े माफिया के तौर पर सामने आए थे. यहां बच्चों को अच्छे नंबर दिलाने और टॉपर बनाने का सिंडिकेट चलाया जा रहा था. जांच के बाद बच्चा राय की गिरफ्तारी हुई और एजेंसी ने बच्चा राय के कॉलेज समेत कई सम्पत्तियों को जब्त कर लिया था. बताया जा रहा है कि इसी बच्चा राय और उसके लोगों ने ईडी की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है.

 

जानकारी के अनुसार, दबंगों से अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर राजीव रंजन ने भगवानपुर थाने में मामला दर्ज करा कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में एसडीपीओ हाजीपुर ओम प्रकाश ने बताया कि एफआईआर के अनुसार बच्चा राय और उसके गुंडों ने ईडी की संपत्ति पर कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया था, लेकिन फिलहाल निर्माण कार्य रूकवा दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.