City Post Live
NEWS 24x7

बालू घोटाले में एकसाथ कई स्थानों पर ईडी का छापा.

बालू माफिया  मिथिलेश सिंह गिरफ्तार, अहम दस्तावेज बरामद, बिहार-झारखण्ड में जांच पड़ताल जारी .

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बालू घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने  गुरुवार को झारखंड के अलावा बिहार में पटना के बोरिंग रोड और बिहटा के परेव में ब्राडसन कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार के ठिकानों पर छापा मारा.अशोक कुमार के कारोबारी सहयोगी और ब्राडसन के अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. बालू के घोटाले और आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को झारखंड में धनबाद के साथ ही बिहार में पटना और बिहटा में छापेमारी की.

 

झारखंड में छापामारी सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह के ठिकानों पर हुई, जबकि पटना के बोरिंग रोड स्थित ब्राडसन के कार्यालय में छापा मारा गया. बोरिंग रोड के साथ ही पटना से सटे बिहटा के परेव में ब्राडसन कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार के पैतृक गांव पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी.दोनों स्थानों पर हुई छापेमारी के दौरान ईडी ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं. सूत्रों ने बताया कि बोरिंग रोड में अशोक कुमार के पुत्र व विधान पार्षद जीवन कुमार कार्यालय संचालित करते हैं. यहां से भी कुछ अहम कागजात बरामद किए गए हैं.

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने ब्राडसन कमोडिटी में अशोक कुमार के सहयोगी और बालू कारोबार में उनके पार्टनर मिथिलेश कुमार को निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया.। सुबह से शाम तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है.मिथिलेश सिंह बिहार के रहने वाले हैं और झारखंड और बिहार के बड़े बालू कारोबारियों में इनका नाम है. बालू प्रकरण में ही ईडी ने बालू में पैसे लगाने वाले बड़े कारोबारी व जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ, उनके बेटे कन्हैया को गिरफ्तार किया था.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.