आईएएस संजीव हंस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पत्नी और साले से ED ने की पूछताछ

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नए मोड़ आते जा रहे हैं। उनकी पत्नी और साले से पूछताछ की गई है, जो कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के कार्यालय में जारी थी। दोनों को नोटिस देकर कार्यालय बुलाया गया था, जहां उनके खिलाफ कई अहम सवालों की पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान, अधिकारियों ने संजीव हंस और उनके परिवार के निवेशों और पैसों के स्रोत के बारे में जानकारी ली। यह सवाल किया गया कि जिन पैसों का लेन-देन हुआ है और जिन निवेशों की जानकारी मिली है, उनके बारे में वे क्या जानते हैं। दोनों से लंबे समय तक पूछताछ की गई, जिसके बाद आखिरकार पूछताछ पूरी हो गई।

पूछताछ के बाद संजीव हंस की पत्नी और साले को ईडी कार्यालय से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस घटनाक्रम के बाद पूरे मामले में अब और भी सवाल उठ रहे हैं, जिससे अधिकारियों की नजर अब संजीव हंस और उनके परिवार के खिलाफ की जा रही जांच पर टिकी हुई है।

बता दे कि, मनी लांड्रिंग के आरोपी आईएएस अधिकारी संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ने के साथ ही ED ने 13 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें हंस के कई करीबी अब एजेंसी के रडार पर आ गए हैं। इस छापेमारी में 60 करोड़ रुपये के शेयर और 70 बैंक खातों का खुलासा हुआ।

Share This Article