सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। एक ई रिक्शा चालक को सड़क पर लेटाकर उस पर गाड़ी चढ़ा दी गई। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।
यह वीडियो पटना के कदमकुआं का है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि ई रिक्शा से चालक को कुछ लड़के जबरन निकाल रहे हैं और उसे पीटते हुए सड़क पर लेटा रहे हैं। इन लड़कों ने पीट-पीटकर ड्राइवर को अधमरा कर दिया और फिर जिस फोर व्हीलर गाड़ी से वे चढ़कर आए थे उसकी गाड़ी का चक्का उसके पैरों पर चढ़ा दिया।
पुलिस को मामले की जानकारी मिल गई है। पुलिस गाड़ी की पहचान कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, अभी तक गाड़ी की पहचान नहीं हो सकी है और उसमें सवार लड़कों की भी पहचान नहीं हो पाई है।