बेगूसराय। जिले में एक ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के गले पर पड़े निशानों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है। यह घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के चकवली दियारा की बताई जा रही है। मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सहुरी गांव निवासी मोहम्मद आजाद के रूप में हुई है।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही अवधेश कुमार के पास मृतक का रिक्शा किराया बकाया था। बीती शाम अवधेश कुमार ने फोन कर मोहम्मद आजाद को बुलाया और उसे किसी अन्य स्थान पर ले जाकर हत्या कर दी गई, फिर शव को फेंक दिया गया। जब देर रात तक मोहम्मद आजाद घर नहीं लौटा, तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान फेसबुक के जरिए उन्हें सूचना मिली कि चकवली दियारा में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान मोहम्मद आजाद के रूप में की और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मटिहानी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद अपराधियों ने ई-रिक्शा की बैटरी निकाल ली और मृतक का मोबाइल भी गायब कर दिया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
