शराबबंदी वाले बिहार में मादक तस्करी, मोतिहारी के स्कूल वैन से बरामद हुआ गांजा

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

मोतिहारी: शराबबंदी वाले बिहार में मादक पदार्थ तस्करी करने वाले तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं, लेकिन मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र में एक स्कूल वैन से दो क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया है।

मोतिहारी एसपी को यह सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर स्कूल वैन के माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं, जिसके बाद रामगढ़वा पुलिस को इस जानकारी से अवगत कराया गया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने स्कूल वैन से गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं रामगढ़वा थाना के लालबाबू प्रसाद नेपाल से स्कूली वैन में दो क्विंटल गांजा के पैकेट को सीट के नीचे छिपाकर ला रहे थे। पुलिस ने शानदार कार्रवाई करते हुए इस तस्करी को नाकाम कर दिया। बरामद गांजा की कीमत 4 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में रामगढ़वा में यह बड़ी कार्रवाई की गई है। मोतिहारी पुलिस की यह कार्रवाई साबित करती है कि प्रशासन मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पूरी तरह सजग है और किसी भी कीमत पर इस अपराध को नहीं बख्शेगा।

Share This Article