सिटी पोस्ट लाइव
मुंगेर। जिले से दहेज प्रताड़ना का एक और मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 40 दिन बाद ही पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की, गला घोंटने की कोशिश की और तीन बार “तलाक” बोलकर रिश्ता तोड़ दिया। अब पीड़िता अस्पताल में इलाजरत है।
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह का है, जहां तान्या परवीन, पुत्री मो. नौशाद की शादी 22 दिसंबर 2024 को गांव के ही बीएमपी में सिपाही मो. शिवली जावेद के बेटे आशिफ जावेद के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के समय दहेज में नकद रुपये, बुलेट बाइक, सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान दिया गया था, बावजूद इसके शादी के चार दिन बाद ही तान्या के साथ मारपीट शुरू हो गई।
परिवार ने कई बार सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन दहेज की मांग बढ़ती गई और प्रताड़ना जारी रही। बीती रात स्थिति और भयावह हो गई जब आशिफ ने तान्या के साथ मारपीट की, दुपट्टे से गला घोंटने की कोशिश की और आखिर में तीन बार “तलाक” कहकर उसे छोड़ दिया।
बच्ची की शादी 22 दिसंबर को किये थे। उसके 4 दिन के बाद ही ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दिया। उन्होंने बेटी पर दबाव बनाकर जमीन, 5 लाख रुपये सहित एसी-कूलर की डिमांड कर दी। उन्होंने कहा कि सामान मिलने के बाद ही रखेंगे नहीं तो छोड़ देंगे। बार-बार धमकी दे रहा था। करीब साढ़े 11 बजे रात को फोन पर लड़के ने धमकी देते हुए कहा कि पैसे दो नहीं तो तुमहारी बेटी को मार देंगे। उसके बाद मेरी बेटी को रॉड और लात-घूंसों से मारा गया। सास ने भी मेरी बेटी की पिटाई की और उसके बाद जान मारने के इरादे से इसे फांसी लगा दिया। हमने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। पुलिस के साथ हम भी घर में घुसे और बेटी को लेकर सदर अस्पताल आए। अब कानून का ही सहारा है। न्यायालय फैसला करे। मेरी बेटी उसके पास रहेगी तो वे लोग उसे जान से मार देंगे।
मो. नौशाद, पीड़िता के पिता

पीड़िता की आपबीती
तान्या ने रोते हुए बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से ही दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। सोमवार रात जब उसके साथ मारपीट और हत्या की कोशिश की गई, तो उसने किसी तरह अपने मायके फोन कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही तान्या के भाइयों ने 112 नंबर पर पुलिस को बुलाया और उसके ससुराल पहुंचकर उसे बचाया। गंभीर हालत में तान्या को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवार की मांग
तान्या के पिता मो. नौशाद ने कहा कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की शादी एक ही दिन की थी, लेकिन जहां एक बेटी खुशहाल जीवन जी रही है, वहीं दूसरी को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई और न्याय की मांग की है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।