सांसद संजय सेठ के आवास के समीप फ़ायरिंग, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Rahul K
By Rahul K
  • पंडरा ओपी क्षेत्र में सांसद संजय सेठ के आवास के पास की घटना

सिटी पोस्ट लाइव

रांची। राजधानी रांची में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित सांसद संजय सेठ के आवास के पास का है। इस मामले में दिन के उजाले में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस फायरिंग में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि जिस शख्स को गोली लगी है उनकी पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधी गोली चलाने के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सुमित के साथ लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि सुमित कुमार चर्चित कोराबारी कमल भूषण का किरायेदार है। पिछले साल ही अपराधियों ने कमल भूषण की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जमीन कारोबारी कमल भूषण की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मई 2022 में हुई थी कमल भूषण की हत्या

रांची में जमीन के बड़े व्यापारी कमल भूषण की अपराधियों ने रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना 30 मई 2022 को पंडरा ओपी के देवी मंडप रोड पर हुई थी। कमल भूषण किसी से मिलने जा रहे थे, लेकिन तभी उनका फोन आया और वह गाड़ी से उतरकर बात करने लगे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। अपराधियों ने उन्हें चार गोलियाँ मारीं, जिनमें से एक गोली उनके सिर में और बाकी तीन शरीर के अन्य हिस्सों में लगी थी।

Share This Article