सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े साइबर रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 35 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.पुलिस को कई लैपटॉप कंप्यूटर और दस्तावेज भी मिले हैं. यह गैंग बिहार और अन्य प्रदेशों में लोगों को ऑनलाइन ठगी करने का काम करता था.गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी साक्षी राय के नेत्रित्व में गठित विशेष टीम छापामारी के बाद वहां से पुलिस ने 35 युवक युवतियों को हिरासत में लेकर अलग-अलग थानों में रखकर पूछताछ कर रही है.. साथ ही पुलिस को कई लैपटॉप, कंप्यूटर एवं दस्तावेज भी मिले हैं.
हिरासत में लिए गए 35 युवक युवतियों को रामपुर, सिविल लाइन और चंदौती थाना में रखकर पूछताछ कर रही है.विश्वसत सूत्रों के अनुसार साइबर रैकेट में काम करने वाले युवक एवं युवतियां अलग-अलग प्रदेश की रहने वाली हैं. उनसे यहां काम करने के बारे में जानकारी ली जा रही है, साथ ही उनकी बहाली, कार्य प्रणाली, वेतन भुगतान और अन्य विषयों पर तकनीकी सेल लगातार पूछताछ कर रही है. छापामारी में मिले दस्तावेज की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि छापामारी में कौन-कौन सा सामान बरामद किया गया है.