सिटी पोस्ट लाइव
गया: गया जिले में जदयू नेता महेश मिश्रा की हत्या कर दी गई। बीती रात भोज खाकर घर लौटते वक्त अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बिहार में अपराधी लगातार अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, और इस घटना के बाद एक बार फिर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े हो गए हैं। ये ताजा मामला गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के चिराला पंचायत के चिड़िहारा बीघा गांव का है, जहां अपराधियों ने जदयू महासचिव और उप मुखिया महेश मिश्रा को गोलियों से छलनी कर दिया।
सूचना के बाद बेलागंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महेश मिश्रा को घायल अवस्था में मगध मेडिकल अस्पताल भेजा, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है, और पुलिस ने 10 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के वक्त महेश मिश्रा भोज खाकर लौट रहे थे। इस हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, और स्थानीय लोग सुरक्षा की स्थिति पर चिंता जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।