सिटी पोस्ट लाइव
चतरा । झारखंड-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र हंटरगंज प्रखंड में अपराधी संगठित होकर घटना का अंजाम दे रहे हैं। बिहार में शराबबंदी के कारण देशी और विदेशी शराब का तस्करी यहां धड़ले से हो रही है। यही नहीं नकली शराब का भी बिक्री जोरों पर है। महुआ शराब के भट्ठियां तो जंगलों में उद्योग धंधे का रूप ले चुका है। हंटरगंज थाना के सोहाद गांव स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान के बोर्ड पर अज्ञात अपराधियों के जरिये सात राउंड गोली चलाया गया।
रात्रि होने के कारण शराब दुकान बंद थी। गोली से किसी की हताश होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी रविवार को पुलिस को दी गई है। गोली चलाने के बाद अपराधी खोखा अपने साथ लेकर चले गए। शराब दुकान के कर्मचारियों के जरिये इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना से संबंधित शराब दुकान के कर्मचारी एवं ग्रामीणों से फायरिंग की जानकारी ली। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं गार्ड के जरिये बताया गया कि कुछ अपराधी आए और बिना बताए शराब दुकान के बॉर्ड पर गोली चला दिए और उसके बाद वे सभी हंटरगंज की ओर चले गए। वहीं शराब दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है। इससे अपराधी कभी भी एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की है।