सिटी पोस्ट लाइव
पटना: राजधानी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बुधवार शाम लगभग 7:00 बजे एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड चौराहा स्थित एक स्टेशनरी दुकान में लगभग 11 से 12 अपराधियों ने घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट की और उसे अगवा कर ले गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें अपराधी दुकान में घुसते है और सभी 12 अपराधी दुकानदार को चारो तरफ से धेर लेते है।
वहीं सीसीटीवी में एक अपराधी दुकानदार को थप्पर मारता हुआ भी दिख रहा है। दुकानदार के साथ बहस करने के बाद अपराधी उसे अपहरण कर ले जाते हैं। इस घटना के बाद दुकानदार अनिल कुमार सिंह के भाई ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसके पुरी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 घंटे के अंदर पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के महेश नगर से अपहृत दुकानदार को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस ने घटना में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है और उनके पास से पांच मोबाइल और दो हेलमेट बरामद किए हैं। पुलिस अब इस घटना के पीछे का कारण पता लगाने और आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। यह घटना राजधानी पटना में अपराधियों के बेखौफ हो जाने का एक स्पष्ट उदाहरण है। स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है, जबकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने थोड़ी राहत दी है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “ऐसी घटनाएं समाज के लिए बहुत चिंताजनक हैं, लेकिन पुलिस का त्वरित एक्शन सराहनीय है।