पटना में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े हाई कोर्ट के वकील के घर लूटपाट

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक भयावह वारदात को अंजाम दिया। हाई कोर्ट के सीनियर सरकारी वकील के घर घुसे अपराधियों ने न केवल लूटपाट की, बल्कि घर की महिलाओं को बंधक बनाकर उन्हें भयंकर मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी। यह घटना पटना की शांति और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपराधी बेखौफ होकर घर में घुसे और पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। महिला जुली कुमारी, जो इस अपराध का शिकार हुईं, ने कहा,”यह सब कुछ अचानक हुआ, हमें समय भी नहीं मिला कुछ समझने का। हम डर के मारे बेबस थे।”  उन्होंने कहा कि “दो अपराधी आया था, जिसमें से एक आदमी मुझे बात में फसाये रहा तथा दूसरा अपराधी गेट बंद करके चोरी कर रही था। ताकि किसी को पती नहीं चले, कुछ वक्त बाद अपराधी मेरा मुंह बंद कर दिया था ताकि मैं हल्ला नहीं करू।”

अपराधियों ने घर में लाखों की लूट की और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चुरा लिए। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार इस घटना के बाद पूरी तरह दहशत में हैं। उनकी चिंता यह है कि क्या अब राजधानी पटना में कोई सुरक्षित है? स्थानीय निवासियों ने कहा, “हमेशा से शहर को सुरक्षित मानते थे, लेकिन अब क्या होगा जब ऐसी घटनाएं खुलेआम होने लगी हैं?” यह घटना एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि क्या पटना की सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा किया जा सकता है?

Share This Article