सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद । ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कोलियरियों से कोयले की चोरी के खिलाफ भाकपा माले ने मोर्चा खोल दिया है। साथ ही ईसीएल प्रबंधन व स्थानीय पुलिस को भी चेतावनी दी है। माले नेताओं ने मैथन मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ईसीएल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन से कोयले की लूट पर रोक लगाने की मांग की। माले के राज्य कमेटी सदस्य सह निरसा एरिया सचिव नागेन्द्र कुमार ने कहा कि धनबाद जिले में ईसीएल व बीसीसीएल की कोलियरियों में कोयले की लूट मची है।
रोजाना छोटी-बड़ी गाड़ियों में चोरी का कोयला लोड कर अगल-बगल के भट्ठों में खपाया जा रहा है। मेढ़ा रोड जो ईसीएल की रोड है, इससे ईसीएल की बरमुड़ी व कुमारधुबी कोलियरी के अधिकारी व पुलिस प्रशासन के लोग प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। इसके बावजूद इसी रोड से सैंकड़ों छोटी-बड़ी गाडियों से अवैध कोयला रात के अंधेरे में ले जाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रबंधन व पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। यह चुप्पी कोलयरियों की सेहत के लिए खतरनाक है।
उन्होंने ईसीएल प्रबंधन व पुलिस अधिकारियों से कोलियरियों में अवैध माइनिंग और उत्पादन वाले कोयले की लूट पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। यह चेतावनी भी दी कि यदि इस दिशा में त्वरित पहल नहीं हुई, तो भाकपा माले खुद कार्रवाई के लिए बाध्य होगी। प्रेसवार्ता में राज्य कमेटी के सदस्य कृष्णा सिंह, श्रीकांत सिंह, जिला कमेटी के मनोरंजन मल्लिक, हरेन्द्र सिंह, जगदीश शर्मा, अखिलेश्वर झा, असीम घोष, अभय सिंह मौजूद थे।