सिटी पोस्ट लाइव
बगहा। बिहार के बगहा में तैनात ट्रैफिक DSP दिलीप कुमार पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप साबित होने के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। दिलीप कुमार ने अवैध वसूली के लिए दलालों को बहाल किया था, जो वाहन चालकों से जबरन पैसे वसूलते थे। यहां तक कि अगर कोई व्यक्ति 500 के बजाय 490 रुपए देता, तो ये दलाल मारपीट पर उतारू हो जाते थे।

इन दलालों का हौसला इतना बढ़ गया था कि वे सरेआम लोगों से बदसलूकी करते थे, क्योंकि उन्हें खुद DSP का संरक्षण प्राप्त था। उनकी ये करतूतें चंपारण क्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय तक पहुंच गईं। कड़ी कार्रवाई के लिए मशहूर डीआईजी ने तत्काल जांच के आदेश दिए, जिसमें आरोप सही पाए गए।
सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए DSP दिलीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सरकारी आदेश में कहा गया कि दिलीप कुमार प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत उनके खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। कुचायकोट थाने में उनके साथ तीन अन्य दलालों पर भी मामला दर्ज हुआ है। जांच में यह भी सामने आया कि DSP ने यूपी-बिहार बॉर्डर पर अवैध वसूली के लिए एक पूरा सिंडिकेट बना रखा था, जो संगठित तरीके से रिश्वतखोरी को अंजाम दे रहा था।