सिटी पोस्ट लाइव
जहानाबाद: जहानाबाद जिले के सिकरिया थाना में तैनात दारोगा फकीरा प्रसाद के शराब पार्टी करते हुए वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होना पुलिस महकमे में हलचल मच गया है। इस वीडियो में दारोगा फकीरा प्रसाद नशे में झूमते हुए दिखाई दे रहे थे, जो न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरी पुलिस विभाग के लिए शर्मिंदगी का कारण बना। वायरल वीडियो के बाद एसपी ने बिना देर किए सख्त कदम उठाते हुए फकीरा प्रसाद को निलंबित कर दिया।
हालांकि, जहानाबाद के पुलिस अधिक्षक अरविन्द प्रताप सिंह ने दावा किया है कि वीडियो एडिटेड लग रहा है, और एसडीपीओ को जांच के लिए भेजा गया है। लेकिन, इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि शराब और नशे में लिप्त पुलिसकर्मियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दारोगा का यह आचरण पुलिस के छवि को धूमिल करता है, और यही कारण है कि विभागीय स्तर पर कड़ी जांच की जाएगी।
एसपी के इस त्वरित और कड़े एक्शन से यह संदेश गया है कि पुलिस महकमे में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या गलत आचरण को न तो सहन किया जाएगा, और न ही ऐसे कर्मियों के खिलाफ कोई ढिलाई बरती जाएगी। इस घटना ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है, और अब यह देखना होगा कि जांच के बाद क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं। वहीं फकीरा प्रसाद का निलंबन और एसपी की कार्रवाई ने पुलिस महकमे में एक सख्त संदेश दिया है, किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।