City Post Live
NEWS 24x7

पटना को दहलाने की साजिश नाकाम!

कारतूस, विस्फोटक, आर्मी जैसा कपड़ा और बॉडी प्रोटेक्टर वरामद, जांच पड़ताल जारी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में बिस्फोतकों का जखीरा वरामद हुआ है. पटना में पुलिस ने बुधवार को एक मकान से 37 कारतूस, गोला-बारूद और विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाले पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल पाउडर एवं अन्य सामग्री को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. दीघा एवं रुपसपुर थाना की संयुक्त टीम ने कुर्जी गेट संख्या-71 के पास स्थित पवन महतो के घर पर बुधवार सुबह छापेमारी के दौरान 35 जिंदा कारतूस, पोटेशियम नाइट्रेट से भरे डिब्बे, वॉल पेंट, चारकोल पाउडर, सुतली, शरीर को बचाने वाला कपड़ा (बॉडी प्रोटेक्टर), सेना के जवानों द्वारा पहने जाने वाली जैसी जैकेट और अन्य सामग्री जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पवन महतो को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस रुपसपुर से चोरी गए एक ईरिक्शा की तलाश कर रही थी. इसी गैंग के बारे में जानकारी हासिल करने के दौरान पुलिस के सामने मिथिलेश का नाम आया. जब पुलिस ने उसके घर कुर्जी गेट संख्या-71 के पास रेड की तो घर से ऊपरी फ्लोर पर करकट से छाए गए कमरे में विस्फोटक और सारा सामान मिला. लेकिन वहां मिथिलेश नहीं मिला. चुंकि पवन ने घर में बम बनाने का सामान होने के बारे में पुलिस को पहले जानकारी नहीं दी, इसीलिए उसे गिरफ्तार किया गया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.