नशीला पदार्थ खिलाकर छात्रा से साथ पढ़ने वाले क्लासमेट ने किया दुष्कर्म

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आ रही है. पाना में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा के साथ पढ़ने वाने क्लासमेट ने दुष्कर्म को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उत्तर प्रदेश भाग गया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन का किया गया. आरोपी को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस की विशेष टीम उत्तर प्रदेश के रवाना हो गई है. आरोपी की पहचान कंकड़बाग थाना के अशोकनगर के निवासी प्रियांशु के रूप में हुई है. गिरफ्तारी की डर से प्रियांशु ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. पुलिस आरोपी के परिजनों से पूूछताछ की है. 

कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने  आरोपी को पकड़ने के लिए त्वरित कारवाई शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी आरोपी को किसी ने दे दी. आरोपी को इस बात की जानकारी मिलते ही वह यूपी के रवाना हो गया. आरोपी प्रियांशु कुमार यूपी में किसी करीबी के यहां भागकर रह रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी प्रियांशु को गिपफ्तार करने के लिए एसआईटी टीम बना दी है. बता दें छात्रा पत्रकारनगर थाना इलाके में स्थित एक हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। छात्रा गिरिडीह की रहने वाली है. आरोपी प्रियांशु और छात्रा दोनों के बीच पहले से दोस्ती थी. दोनों एक साथ पढ़ते थे. पीड़िता का अराेप है कि आरोपी प्रियांशु बीमार होने का झांस देकर अपने घर पर दो बार बुलाया और घिनौनी हकरत की.

थानेदार नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है. उसका कोर्ट में बयान भी हो गया है. पुलिस को पीड़िता या उसके परिजनों ने घटना की सूचना नहीं दी थी बल्कि अस्पताल प्रबंधन से सूचना दी गई थी. उसके बाद वहां जाकर पीड़िता का पूरा बयान लिया गया था. पीड़िता ने बताया दुष्कर्म करने वाला आरोपी उसका क्लासमेंट है. जिसने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी.

Share This Article