चौपारण पुलिस ने डाक पार्सल वाहन लूट कांड के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
चौपारण।
चौपारण पुलिस ने डाक पार्सल वाहन से चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थाना द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चौपारण के वृंदा में नए साल के दिन यानी 1 जनवरी को पांच चोरों ने डाक पार्सल वाहन से करीब 3 लाख रुपए के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चौपारण पुलिस ने बताया कि डाक पार्सल वाहन लूटकांड में पांच में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिसमें एक निरुद्ध बालक और दूसरा सुधीर कुमार है, दोनों वृंदा गांव के निवासी हैं। डाक पार्सल वाहन कोडरमा से चतरा जा रहा था, जिसे वृंदा के पास तीन से पांच चोरों ने लूट लिया। वाहन से लूटे गए सामान को वृंदा में ही एक पुलिया के नीचे छिपा दिया गया था, जिसे जब्त कर थाना लाया गया। साथ ही बताया कि ग्राम वृंदा में सुनसान स्थान पर डाक पार्सल वाहन की लूट हुई थी। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन पर चौपारण थाना कांड संख्या 02/25 दिनांक 02/01/25 धारा 310(2) भादवि दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को सूचित कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।

जिसमें थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश चौपारण एवं जांच पदाधिकारी अवर निरीक्षक रोशन कुमार वर्णवाल द्वारा सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कांड का उद्भेदन किया गया तथा कांड में संलिप्त अभियुक्त (1) हिरासत में लिए गए एक बालक (2) सुधीर कुमार पिता-स्व. जुगल यादव दोनों निवासी वृंदा थाना चौपारण जिला- हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दी गई जानकारी पर ग्राम वृंदा में पुलिया के नीचे छिपाकर रखे गए लूटे गए सामान को बरामद कर उचित जब्ती सूची तैयार कर जब्त कर लिया गया है।

जिसमें शैडोफैक्स कम्पनी का बोरा मार्क ए से मार्क एफ तक जिसका सील टूटा हुआ, खोल के देखने पर विभिन्न कंपनियों का समान था साथ ही मार्क जी से मार्क एक्स तक सील बंद पाया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। दोनों वाहन संख्या जेएच02डीएच- 4130 और जेएच02बीके- 6104 है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजकर अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अनुसंधान किया जा रहा है। छापामारी दल में पदाधिकारी- पु०अ०नि० अनुपम प्रकाश थाना प्रभारी चौपारण, पु०अ०नि० रौशन कुमार बर्णवाल, पु०अ०नि० रवि रंजन, पु०अ०नि० सुबिन्द्र राम, स०अ०नि० बादल महतो और चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article