सिटी पोस्ट लाइव : NEET पेपर लीक कांड मामले में CBI ने मंगलवार को CBI के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू की अदालत में रिमांड पर लिए गए आरोपी पंकज, शशिकांत पासवान और अविनाश को पेश किया. पेशी के बाद CBI कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया .इन तीनों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद कुछ लोगों को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले सीबीआई ने मुंबई से गिरफ्तार सॉल्वर रौनक राज से मंगलवार को पूछताछ की. इस इंटरोगेशन में अन्य सॉल्वर और सेटरों का नाम सामने आये हैं.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार रौनक के मोबाइल में भी उन लोगों से बातचीत की पुष्टि हुई है. सीबीआई अब रौनक को दूसरे सॉल्वर के सामने बिठाकर पूछताछ करेगी. फिलहाल रौनक 2 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड पर है. इस बीच खबर है कि हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार उर्फ राजू और उसके ड्राइवर सुरेंद्र शर्मा से सीबीआई आमने सामने बिठाकर पूछताछ करेगी. जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र शर्मा पर आरोप है कि उसकी इसमें अहम भूमिका थी. कहा जाता है कि सुरेंद्र ही एम्स के चार मेडिकल स्टूडेंट्स को पेपर सॉल्व कराने के लिए कार से पटना से हजारीबाग ले गया था. रिम्स की छात्रा सुरभि को भी रांची से हजारीबाग लाया था. सुरेंद्र फिलहाल 1 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड पर है.
Comments are closed.