943 पुराने आपराधिक मामलों में 134 पुलिस अफसरों पर दर्ज हुआ केस

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

मुजफ्फरपुर: बिहार पुलिस के कप्तान विनय कुमार के सख्त निर्देशों के बाद अब बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। मुजफ्फरपुर जिले में 134 पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की गई है, जिन्होंने 943 पुराने आपराधिक मामलों के फाइल्स अपने साथ ले जाकर उन्हें जमा नहीं किया। यह मामले 5 से 10 साल पुराना था और अब तक इनके निस्तारण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था।

मुजफ्फरपुर के प्रमुख थाना क्षेत्र जैसे नगर थाना, सदर थाना, अहियापुर थाना, काजी मोहम्मदपुर थाना, और मनियारी थाना में इन केस डायरी को लेकर आरोप दर्ज किए गए हैं। इन सभी पुलिस अधिकारियों को कई बार समय रहते इन फाइल्स को जमा करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया। इसके बाद पुलिस महकमे की नींद खुली और मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

नगर पुलिस उपाधीक्षक-01, सीमा देवी ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा, “इन 134 पुलिस पदाधिकारियों को कई बार पुराने केस डायरी जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन वे नहीं माने। इसलिए अब यह कार्रवाई की गई है। अगर यह लोग समय से केस डायरी जमा कर देते, तो कोई परेशानी नहीं होती।”

Share This Article