बसपा ने गृहमंत्री अमित शाह का फूंका पुतला

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद।
रणधीर वर्मा चौक पर बहुजन समाज पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इस दौरान सुबल दास ने कहा गृह मंत्री का अब तक पद से नहीं हटना और बाबा साहेब अंबेडकर पर हुए अपमान पर माफी नहीं मांगना भाजपा आरएसएस का डॉ. भीमराव आंबेडकर समेत दलित विरोधी मानसिकता है। जिसे बसपा बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का सारा रिकॉर्ड भाजपा ने तोड़ दिया है।

कहा की अब बसपा के रास्ते ही बाबा साहब का सम्मान सुरक्षित रह सकता है। कार्यक्रम में सुबल दास पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झारखंड, अभय कुमार जिलाध्यक्ष, गणेश भारती जिला उपाध्यक्ष, बाबूलाल मांझी पूर्व जिलाध्यक्ष, सुनील रविदास जिला प्रभारी, मनोज दास महासचिव, मोतीलाल किस्कू पूर्व प्रत्याशी, राजीव कुमार, रंजीत कुमार पासवान, योगेंद्र बिन, अजीत दास, पप्पू पासवान, रमेश रविदास, बादल दत्ता प्रेम वाल्मीकि शेषनाथ समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article