सिटी पोस्ट लाइव
मोतिहारी: मोतिहारी में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुबेर पांडेय हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हाल ही में शिक्षा विभाग के कर्मी कुबेर पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हत्या के पीछे कुबेर पांडेय के सगे भाई का हाथ था, जिसने जमीन के हिस्से की मालिकाना हक पाने के लिए सुपारी देकर हत्या करवाई थी।
अरेराज मोतिहारी के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि कुबेर के भाई ने 1 लाख रुपये में एक शूटर को हायर किया था, जिसने कुबेर को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पहले ही हत्या की साजिश रचने वाले कुबेर के भाई को गिरफ्तार कर लिया था, और अब हत्या को अंजाम देने वाले शूटर बाबर आजम समेत दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा, कारतूस, बाइक और मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं।
रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। बाबर आजम के खिलाफ पहले ही कई मामलों में विभिन्न थानों में शिकायतें दर्ज हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि “यह एक सटीक गिरफ्तारी है और अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं”। बता दें मोतिहारी में भाई ने सुपारी देकर शिक्षा कर्मी की हत्या करवाया था।