पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरी को कम करना जरूरी : आईजी

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
पलामू ।
पलामू जिले के पांचों पुलिस अनुमंडल स्तर पर बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में सदर पुलिस अनुमंडल स्तर पर टाउन थाना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन पलामू रेंज के आईजी सुनील भास्कर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसी तरह विश्रामपुर अनुमंडल स्तर पर विश्रामपुर थाना, लेस्लीगंज में लेस्लीगंज थाना, छतरपुर में छतरपुर थाना और हुसैनाबाद अनुमंडल स्तर पर हुसैनाबाद थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शहर थाना के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, एएसपी राकेश कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांशु शुक्ला, सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, सदर अंचलाधिकारी अमरदीप सिंह बल्होत्रा समेत सदर अनुमंडल पुलिस अंतर्गत आने वाले थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में आम नागरिकों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक शिकायत-समस्या का त्वरित गति से निष्पादन किया गया। कुछ शिकायतें ली गयी, उसका निर्धारित समय में निपटारा किया जायेगा। मेदिनीनगर सदर अनुमंडल अंतर्गत आने वाले थानों के लोग यहां अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं। शिविर दोपहर तीन बजे चला।

मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर इस तरह का कार्यक्रम पलामू समेत पूरे राज्य में किया जा रहा है। दो बार पहले भी कार्यक्रम हुआ है। पलामू जिले में पांच पुलिस अनुमंडल स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रयास किया जा रहा है कि पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरी को कम किया जाए। लोग मुखर होकर सामने आएं। उनकी समस्याओं को हम सुनेंगे। त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निष्पादन करेंगे। ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन पुलिस की ओर से करने की कोशिश की जा रही है। तत्काल निष्पादन होने वाले मामले

ऑन स्पॉट हल किए जाएंगे और जो कार्रवाई के लायक मामले होंगे उसे निर्धारित समय में निष्पादन किया जाएगा। एसपी ने कहा कि सभी पुलिस अनुमंडल में संबंधित क्षेत्र के एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का समाधान करना और पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास को बढ़ाना था। शहर थाना समेत अन्य थानों में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने ऑन स्पॉट कई समस्याओं का समाधान किया, जबकि शेष शिकायतों को आगे की कार्रवाई के लिए अंकित किया गया।

Share This Article