सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बीपीएससी री-एग्जाम को लेकर जहां एक तरफ अभ्यर्थियों का प्रर्दशन तेज है तो वहीं दूसरी ओर पीएमसीएच से बिहार के हॉस्टल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पीएमसीएच के हॉस्टल से नोटों की गड्डी और कई संदिग्ध दस्तावेज़ मिले। इस घटना के बाद हॉस्टल परिसर में हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक छात्र के कमरे से 500 और 100 रुपये की जली हुई नोटों की गड्डी मिली है। यह नोटें की गड्डी छात्र अजय सिंह के कमरे से बरामद हुई है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अजय के कमरे से लगभग 10-12 लाख रुपये की राशि मिली है। इसके अलावा उसके कमरे से NEET और PG के कई एडमिट कार्ड भी बरामद हुए हैं।
इतना ही नहीं इसके अलावा आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के मेडिकल ओएमआर सीट भी उसी कमरे से मिला है। साथ ही शराब की आधी खाली बोतल भी बरामद की गई है, जिससे पूरा कैंपस हिल गया है। यह मामला तब सामने आया जब पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में बुधवार को आग लगी थी, और आग लगने के बाद की जांच में यह सभी सामान बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए।
पता चला है कि जिस कमरे से यह सामान मिला है, वह अजय कुमार सिंह का है, जो समस्तीपुर जिले का रहने वाला है और 2022 में पीजी की डिग्री प्राप्त कर चुका है। उसने अपने कमरे के अलावा हॉस्टल की छठी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 625 पर भी कब्जा कर रखा था, जो किसी अन्य डॉक्टर के नाम पर आवंटित था।
केयर टेकर अनंत कुमार के अनुसार, कई बार अजय को कमरा खाली करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने खाली करने से साफ इनकार कर दिया था। आशंका जताई जा रही है कि अजय मोटी रकम लेकर एबीबीएस और नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में स्कॉलर बैठाता था और इंटरनल एमबीबीएस परीक्षाओं में भी मेडिकल छात्रों को पास करवा देता था। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और देखना होगा कि प्रशासन इसपर क्या कारवाई करती हैं।