बीपीएससी परीक्षा रद्द: 30 लोग हुए चिह्नित, होगी कार्रवाई

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना के बापू सभागार केंद्र में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, सिर्फ बापू सभागार की परीक्षा को रद्द किया गया है। इस केंद्र पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा है कि बापू सभागार परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे के मामले में 30 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन 30 लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।

अध्यक्ष ने कहा कि हंगामे में शामिल और लोगों की पहचान भी की जा रही है। जो अभ्यार्थी हंगामा में शामिल थे उनकी पहचान होगी और उन्हें प्रतिबंध भी किया जाएगा। उनका रिजल्ट भी जारी नहीं किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि किसी भी परिस्थिति में रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा।

आयोग के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि अभी तक 30 लोगों की पहचान हो चुकी है। ये वही लोग है जिन्होंने उपद्रव किया। उन्होंने यह भी कहा कि और लोगों की पहचान भी की जा रही है। अगर ये लोग परीक्षा दे भी देते हैं, तो इनकी पहचान होने पर इनका रिजल्ट जारी नहीं होगा और आयोग इन पर प्रतिबंध लगा देगा।

आयोग ने माना कि कुछ लोगों ने परीक्षा हॉल के अंदर हंगामा-उपद्रव किया था, जिसका खामियाजा अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ा। इसलिए, आयोग ने बापू सभागार केंद्र की परीक्षा को रद्द करने का फ़ैसला किया है।

Share This Article