पटना/लखनऊ। महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को यूपी पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया है। 13 जनवरी से शुरू होने वाले इस मेले को लेकर युवक ने सोशल मीडिया पर धमकी दी थी। आरोपी का नाम आयुष कुमार जायसवाल है, जिसे यूपी पुलिस ने पूर्णिया जिले के भवानीपुर के शहीदगंज से गिरफ्तार किया।
यूपी पुलिस ने शनिवार को शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में भवानीपुर पुलिस की मदद से छापेमारी की और आयुष कुमार जायसवाल को पकड़ लिया। आरोपी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुंभ मेला को उड़ा देने की धमकी दी थी, जिसके बाद यूपी पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ने की कोशिश की थी।