सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज/बरहेट। मंगलवार के अपराह्न थाना पुलिस ने भागबांध सहराज घुटू बहियार से 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया था, जिसकी पहचान बरहेट थाना क्षेत्र के हड़वाडीह गांव निवासी रमजान अंसारी के रूप में की गई। बता दें कि भगाबांध ग्राम प्रधान के सूचना पर बरहेट थाना पुलिस ने गांव के सहराज घुटू बहियार से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया था और पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। इधर बुधवार को खोजी कुत्ता के माध्यम से पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की गई।
आगे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर छानबीन के दौरान मृतक युवक की पहचान क्षेत्र के हड़वाड़ीह गांव निवासी 25 वर्षीय रमजान अंसारी के रूप में की गई। मृतक रमजान अंसारी का बड़ा भाई नासिर अंसारी ने मामले को हत्या बताया है यह भी बताया है कि मृतक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था हत्या किसने की है इस संबंध में भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। परिजन अभी शव को लेने साहिबगंज गई है जिसके कारण जानकारी के अनुसार अभी तक बरहेट थाना में किसी प्रकार का लिखित शिकायत नहीं दिया है।