पुरुष शिक्षक को गर्भवती बता मिला अवकाश, उड़ रहा मजाक!

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर में शिक्षा विभाग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है! हाजीपुर के महुआ प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में बीपीएससी शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को गलती से मातृत्व अवकाश दे दिया गया है। बिहार में अब पुरुष शिक्षकों को भी मातृत्व अवकाश मिल रहा है, जबकि यह छुट्टी आमतौर पर महिलाओं के लिए होती है। यह खबर आते ही बिहार शिक्षा विभाग और टीचरों के बीच हंसी-मजाक का कारण बन गई है।

क्या बिहार में अब कुछ भी संभव है? ऐसा लगता है जैसे बिहार में कुछ भी हो सकता है, चाहे वह सच्चाई हो या कोई ग़लती। विभाग ने शिक्षक को गर्भवती घोषित कर दिया और उन्हें छुट्टी पर भेज दिया, और यह सब विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड हो गया। अब शिक्षा विभाग की लापरवाही पर लोग हैरान हैं।

प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने गलती मानते हुए कहा, “यह पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी का परिणाम है, और जल्द ही इसे सुधारा जाएगा।” लेकिन सवाल उठता है, अगर पोर्टल में इतनी बड़ी गड़बड़ी हो सकती है तो क्या इससे अन्य विभागीय कार्यों पर भी असर पड़ा होगा? वहीं, इस ग़लती से जिले के शिक्षकों में गुस्सा भी है, और वे अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं। कुछ शिक्षक तो मजाक में कह रहे हैं कि क्या अब पुरुषों को भी मातृत्व अवकाश मिलेगा?

ऐसे में विभाग के इस चूक ने पूरे बिहार के शिक्षा क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है। क्या इस मामले को हल करने में विभाग की ओर से सच में कोई सख्त कदम उठाए जाएंगे? या यह सिर्फ एक पल भर का मजाक बनकर रह जाएगा?

Share This Article