City Post Live
NEWS 24x7

बिहार डीजीपी का फरमान, थाने में तैनात होगें दो-दो थानेदार .

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस के मुखिया (डीजीपी) आर एस भट्ठी ने पुलिस थाने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव कर दिया है.अब हर थाने में एक की जगह दो दो थानेदार नियुक्त होगें.गौरतलब है कि थानेदारों की मनमानी रोकने के लिए डीजीपी ने ये नई व्यवस्था की है.गौरतलब है कि थानेदार आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते इसलिए आम लोग थाने जाने से डरते हैं.थाने चले भी जाते हैं तो उनका मामला थानेदार दर्ज नहीं करते.मनमानी करते हैं.लेकिन अब ये मनमानी नहीं चलेगी.एक थानेदार मामला दर्ज करने में या फिर एक्शन लेने में ढिलाई करेगा तो लोगों के पास दुसरे थानेदार के पास जाने का आप्शन रहेगा.

 

गौरतलब है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने में ऊपर एसपी और नीचे थानेदार की हम भूमिका होती है.माना जाता है कि अगर थानेदार सख्त हो तो कोई अपराध नहीं हो सकता.लेकिन थानेदार अगर सुस्त और नकारा हो तो कानून व्यवस्था को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है.इसी बात को ध्यान में रखते हुए थानों में दो दो थानेदार की नियुक्ति की व्यवस्था की गई है.दो थानेदारों की नियुक्ति से एक बड़ा फायदा ये होगा कि एक थानेदार कानून व्यवस्था संभालेगा तो दूसरा अनुसन्धान कार्य को आगे बढ़ाएगा.अक्सर ये शिकायत मिलती है कि अपराधिक मामलों का पुलिस ठीक से अनुसंधान नहीं करती जिसका फायदा उठाते हुए अपराधी बच निकलते हैं और निर्दोष फंस जाते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.