बिहार में डीजीपी का बड़ा फैसला, शराब और अवैध जमीन कब्जे के मामले में सीआईडी करेगी जांच

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। राज्य के डीजीपी ने शराब और अवैध जमीन कब्जे के मामलों में बड़े बदलाव का फैसला लिया है। बिहार में पहली बार पुलिस मुख्यालय को मिली शिकायतों के बाद डीजीपी ने यह आदेश दिया है कि जिन थानों में सबसे ज्यादा शिकायतें पहुंचेंगी, वहां की पूरी जांच सीआईडी से कराई जाएगी।

इस कड़ी कार्रवाई की शुरुआत पटना के जानीपुर थाना से की गई है। इस थाना पर आरोप था कि यहां शराब का कारोबार और अवैध जमीन कब्जे का काम पुलिस के संरक्षण में खुलेआम चल रहा है। इस गंभीर मामले को देखते हुए डीजीपी ने तत्काल सीआईडी जांच का आदेश दिया है। यह बिहार में पहला मौका है, जब किसी थाना के खिलाफ सीआईडी जांच कराई जा रही है।

राज्य में अवैध शराब व्यापार और जमीन कब्जे के खिलाफ यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भ्रष्टाचार को नष्ट करने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है। डीजीपी ने यह भी कहा कि जिन-जिन थानों में ऐसी शिकायतें आएंगी, वहां की पूरी जांच सीआईडी से कराई जाएगी, और दोषी अधिकारियों के खिलाफ निलंबन या बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। इस फैसले के बाद राज्य में पुलिस अधिकारियों के बीच एक नया भय और जिम्मेदारी का माहौल उत्पन्न होगा।

यह फैसला राज्य के लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, जो अब महसूस कर रहे हैं कि बिहार में उनके साथ होने वाली हर अनदेखी, हर गड़बड़ी का जवाब मिलेगा। जनता का विश्वास और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है, जो एक नए और स्वच्छ प्रशासन की ओर पहला कदम साबित हो सकता है।

Share This Article