सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना से भोजपुर जाने के रास्ते, जो करोड़ों की लागत से बनाए गए पुल के बावजूद जाम की समस्या से जूझ रहा है। कोइलवर पुल से आगे बढ़ते ही स्थितियां बेहाल थीं, और ट्रक ड्राइवरों में इसको लेकर गुस्सा और दुख साफ नजर देखा जा सकता है। एक ड्राइवर ने बताया कि, यह एक दिन या दो दिन की बात नहीं, हम लोग यहां छह दिन तक जाम में फंसे रहते हैं। ना खाने को मिलता है, ना पीने को पानी मिलता है। कोई यहां हमारी मदद करने वाला भी नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, “हम जब भी यहां से गुजरते हैं, तो बस यही सोचकर चलते हैं कि कब और कहां फंसेंगे, कब हमें खाना मिलेगा और कब यहां से निकलेंगे। यहां तो इतना बुरा हाल है कि कई बार तो खाना भी नहीं मिलता, बस भुजा खाकर दिन काटते हैं।” इन ड्राइवरों ने और भी कई परेशानियां साझा की और कहा कि इस रास्ते पर जाम की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि कोई भी नहीं जानता कि जाम से कब निकलेंगे। हालत इतनी गंभीर है कि प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कितनी बड़ी बात है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद, जाम से लोगों को राहत नहीं मिल पाई है।