बेगूसराय में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 5 लोग घायल

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। बेगूसराय में बीते शाम दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर भयंकर मारपीट हुई, जिसमें दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। यह घटना बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया ऊपरी टोला की है, जहां स्थानीय लोग भी घटना देखकर दंग रह गए। 

घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने अलग-अलग आरोप लगाए हैं। एक पक्ष की लीला देवी का कहना है कि सुजीता देवी और उनके परिवार के सदस्य दबंगई करते हैं। वहीं लीला देवी के अनुसार, पिछले कुछ समय से उनका परिवार उधारी की रकम की मांग कर रहा था, जिसे लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। 

वहीं, सुजीता देवी का कहना है कि लीला देवी का पुत्र नीतीश कुमार अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो पहले भी चोरी और पॉकेटमारी जैसे मामलों में जेल जा चुका है। उन्होंने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार द्वारा पॉकेटमारी की एक घटना का वीडियो उपलब्ध कराया गया है, जिसमें नीतीश के अपराधी चेहरे को स्पष्ट देखा जा सकता है। 

इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि मामूली कहासुनी ने हिंसा का रूप ले लिया है और लोग एक-दूसरे को मारने में जुटे हुए हैं। सुजीता देवी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार बलिया थाने के पुलिसकर्मियों से सांठ-गांठ कर अपनी गतिविधियों को दबाने में सफल हो जाते हैं, जिसके कारण उनके खिलाफ कभी कोई मामला दर्ज नहीं होता। 

घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा। दोनों पक्षों ने बलिया थाने में लिखित शिकायत दी है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, और अब लोग इस पूरे मामले के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।

Share This Article