City Post Live
NEWS 24x7

जिसकी हत्या से देश में मचा है बवाल वो बाबा सिद्दकी है बिहारी.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्‍ट्र के  मुंबई में राजनीति और बॉलीवुड की ख़ास हस्ती बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मार कर हत्‍या कर दी गई. मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर देश भर में बवाल मचा है. छात्र जीवन से ही राजनीति में हिस्‍सा लेनेवाले बाबा सिद्दकी  पहले एनएसयूआई फिर युवक कांग्रेस में सक्रिय रहे. वे बिहार आते-जाते रहते थे. उनका अपने पूर्वजों की मिट्टी से नाता बना हुआ था. अब बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस के बाद मांझा में मातम देखा जा रहा है.बिहार में जन्मे ,मुंबई में पीला बढ़े बाबा सिद्दकी की हत्या से बिहार के लोग दुखी हैं.तमाम दलों के नेता शोक व्यक्त कर रहे हैं.

 

बाबा सिद्दीकी ने खुद फेसबुक पर भी अपने और गोपालगंज के मांझा शहर का रिश्‍ता बताया था. बाबा सिद्दीकी का नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था. 26 जून 2020 की यादें शेयर करते हुए बाबा सिद्दीकी ने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा था कि मेरे पिता का जन्‍म मांझा में हुआ था और मुझे मेरे बचपन की कई यादें इसी शहर से जोड़ती हैं. दरअसल बाबा सिद्दीकी मुंबई में लोकप्रिय नेता रहे. वे सबसे पॉश इलाके बांद्रा से लगातार 3 बार विधायक बने और अब उनका बेटा भी विधायक है. 8 फरवरी 2024 को उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. बाद में वे 12 फरवरी 2024 को अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे.

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.