तेज रफ्तार कंटेनर से ऑटो की टक्कर, चालक की मौत

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

रोहतास: रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर करूप और गोड़ारी गांव के बीच रविवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में आटो चालक की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रहा एक मिल्क कंटेनर आटो से टकरा गया, जिससे आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर चालक भी गाड़ी से संतुलन खो बैठा और पेड़ से जा टकराया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान अहरांव गांव के कन्हैया राम के रूप में की गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। कन्हैया राम के छोटे भाई ने बताया कि वह रिश्तेदारी से लौट रहे थे और रास्ते में यह हादसा हुआ। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, क्योंकि कन्हैया राम परिवार का अहम हिस्सा थे।

घटना के समय आटो में सवारी नहीं थी, अन्यथा स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, लेकिन पुलिस उसके पीछे लग गई है। घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय लोग जुटे हुए थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि हादसा जबरदस्त था और अब वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

Share This Article