सिटी पोस्ट लाइव
समस्तीपुर। समस्तीपुर के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने एक भावुक बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मेरा पोता 4 साल का हो चुका है, लेकिन आज तक मैंने उसे गोद में नहीं उठाया। केवल एक बार वीडियो कॉल पर उसे देखा था। एक बार उसे सीने से लगा लूंगा तो दिल को शांति मिलेगी। जब अतुल की पत्नी, सास और साले की गिरफ्तारी हो गई, तो फिर मेरा पोता कहां है?”
पवन मोदी ने यह भी कहा, “अगर पोता नहीं मिला, तो मैं आत्मदाह कर लूंगा।” यह कहते हुए उनका गुस्सा और दर्द साफ नजर आया। दरअसल, अतुल सुभाष की मौत के 15 दिन बाद भी उनके चार साल के बेटे व्योम का कोई पता नहीं चला है। अतुल की पत्नी, सास और साले की गिरफ्तारी के बावजूद व्योम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जिस कारण पवन मोदी ने स्थानीय वैनी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है।
पोते की हत्या हो सकती- पवन मोदी
पवन मोदी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “मेरी बहू कभी कहती है कि पोते को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया है, कभी कहती है कि वह चाचा के पास है। मुझे उस पर भरोसा नहीं है, वह एक क्रिमिनल माइंड वाली है। एक 4 साल के बच्चे को बोर्डिंग स्कूल नहीं भेजा जा सकता। अगर भेजा गया है, तो बताएं कहां है। मेरा पोता अभी सुरक्षित हाथों में नहीं है, और मुझे डर है कि उसकी हत्या भी कर दी गई हो।”
सुरक्षा की मांगी, नहीं मिली- विकास मोदी
अतुल सुभाष के छोटे भाई विकास मोदी ने कहा, “15 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक हमारे भतीजे का कोई पता नहीं चला। हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, और हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक से हमें न्याय मिलेगा।” सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश समेत तीन राज्यों के डीजीपी को नोटिस भेजा है और 7 जनवरी तक बच्चों को बरामद कर रिपोर्ट देने को कहा है।
पोते की कस्टडी मांगी
अतुल सुभाष की मां अंजू मोदी ने अपने पोते की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने कोर्ट में हेबियस कॉर्पस याचिका लगाई है, जिसमें दावा किया गया है कि अतुल की पत्नी और ससुराल पक्ष के गिरफ्तार लोग पोते के बारे में जानकारी नहीं दे रहे हैं। निकिता ने बेंगलुरु पुलिस से पूछताछ में बताया कि बेटा चाचा सुशील सिंघानिया की कस्टडी में है, और उसका नाम फरीदाबाद के बोर्डिंग स्कूल में रजिस्टर है। वहीं, सुशील ने बच्चे के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।
सांसद ने परिवार से की मुलाकात
सोमवार को समस्तीपुर से सांसद शांभवी ने अतुल सुभाष के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।