सिटी पोस्ट लाइव : पटना में ऑटो चालकों से सावधान रहने की जरुरत है. अगर चुक हुई तो ये ऑटो चालक ही आपको लूट लेगें.पटना पुलिस ने एक ऐसे ही ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के सरगना समेत 3 लोगों को पकड़ा है.ये ऑटो लिफ्टर गैंग यात्रियों को लूट लेता था. यह गैंग रात में बस, रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाले जगह पर एक्टिव रहता था. ऑटो लिफ्टर गैंग पैसे वाली सवारी देखकर उसे अपने ऑटो में बैठा लेते थे.जैसे ही कोई सुनसान जगह मिलती थी ये अपराधी छिनतई और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. लगातार ऐसी शिकायत पुलिस को मिल रही थी.पटना पुलिस ने एक टीम गठित की और इस तरह के ऑटो वालों पर नजर रखना शुरू किया.
ऐसी घटना जहां जहां हो रही थी पुलिस ने उन जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और ऑटो की पहचान की और फिर इन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. सेंट्रल एसपी ने बताया कि गैंग शहर में घूम-घूम कर सवारी से लूट पाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. कोतवाली,गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी, सचिवालय जैसे कई थाना क्षेत्रों मे ऑटो लिफ्टर गैंग द्वारा लोगो से लूटपाट और चकमा देकर सवारियों को निशाना बनाया गया.. पटना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन शातिरों को पकड़ा है. इनके पास से पांच लाख कैश, लुटे गए सोने के लाखों रुपए के आभूषण, ऑटो को बरामद किया है. बरामद ऑटो से ही बदमाश घटना को अंजाम देते थे.हीं शातिर अपराधियों ने पहचान से बचने के लिए ऑटो के नंबर प्लेट पर मिट्टी और फेवी क्विक लगाकर नंबरों को ढंक रखा था. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Comments are closed.