सिटी पोस्ट लाइव
रांची । कोतवाली थाना पुलिस ने हथियार तस्करी गिरोह के सरगना डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता को गिरफ्तार किया है। डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता गत माह हुए विधानसभा चुनाव में हटिया विधानसभा से चुनाव लड़ा था। इसके पास से दो आई फोन बरामद किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी अवैध हथियार लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची अखाड़ा चौक के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।
कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया था। इस तस्करी में शामिल अन्य प्राथमिकी आरोपितों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी प्रकाश सोय ने शुक्रवार को बताया कि डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता गिरोह का सरगना है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस हथियार तस्करी के धंधे में कई अन्य आरोपितों के शामिल होने की बात पूछताछ में सामने आयी है।