आरा में तनिष्क शोरूम लूट का खुलासा: 25 करोड़ नहीं, 10 करोड़ 9 लाख की हुई चोरी

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

भोजपुर। आरा में सोमवार को हुई बहुचर्चित तनिष्क शोरूम लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शोरूम प्रबंधन द्वारा शुरू में लूट का आंकड़ा 25 करोड़ रुपये बताया गया था, लेकिन जांच के बाद यह दावा गलत साबित हुआ। भोजपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिस्टर राज ने बताया कि इस घटना में कुल 10 करोड़ 9 लाख रुपये के जेवरात लूटे गए थे। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

महज 600 मीटर दूर है नगर थाना, नहीं पहुंची पुलिस

सोमवार दोपहर को आरा नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में छह हथियारबंद अपराधी घुस आए। अपराधियों ने स्टाफ और ग्राहकों को पिस्तौल की नोक पर बंधक बना लिया और करीब 30 मिनट तक लूटपाट मचाई। इस दौरान लुटेरे व्यवस्थित तरीके से ज्वेलरी समेटते रहे और उन्हें बैग में भरते गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि शोरूम से महज 600 मीटर की दूरी पर नगर थाना स्थित था, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर समय रहते नहीं पहुंच सकी।

घटना के तुरंत बाद शोरूम प्रबंधन ने दावा किया था कि करीब 25 करोड़ रुपये के सोने, चांदी और हीरे के गहनों की लूट हुई है। इस खबर ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। हालांकि, पुलिस जांच और शोरूम के स्टॉक मिलान के बाद स्पष्ट हुआ कि असल में लूट की रकम 10 करोड़ 9 लाख रुपये थी।

दो गिरफ्तार, चार अपराधी फरार

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दिघवारा निवासी भुवनेश्वर प्रसाद का बेटा विशाल गुप्ता और सोनपुर के सेमरा निवासी प्रदीप राय का बेटा कुणाल कुमार शामिल हैं। गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस, एक पल्सर बाइक और सोने के जेवरात से भरे दो बैग बरामद किए हैं। ये वही बैग हैं, जो सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के हाथों में दिख रहे थे। इसके अलावा, लूट के दौरान शोरूम गार्ड से छीना गया हथियार भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि इस लूट में कुल छह अपराधी शामिल थे, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल उन्हें अज्ञात अपराधियों की सूची में रखा गया है, लेकिन जल्द ही उनकी पहचान कर ली जाएगी।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि अपराधियों ने लूट की घटना को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। उनके पास हथियार थे और वे जानते थे कि शोरूम में कहां-कहां कीमती गहने रखे हुए हैं। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस लूट में किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत तो नहीं थी।

गिरफ्तार अपराधियों से चल रही है पूछताछ

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शहर से बाहर निकलने की कोशिश की थी। वे बड़हरा थाना क्षेत्र के छुटकी पुल के पास पूर्वी दीयर इलाके में पहुंचे, जहां पुलिस ने उनका पीछा कर मुठभेड़ की। इस दौरान दो आरोपियों को दबोच लिया गया, जबकि बाकी चार अपराधी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

घटना के संबंध में दो प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई हैं—एक टाउन थाना में और दूसरी बड़हरा थाना में। गिरफ्तार अपराधियों से लगातार पूछताछ की जा रही है, जिससे कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी इन जानकारियों का खुलासा नहीं किया है, ताकि जांच प्रभावित न हो।

शोरूम स्टाफ की बहादुरी का वीडियो वायरल

इस लूट की घटना के बीच एक महिला कर्मचारी की बहादुरी भी चर्चा में आ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि जब लुटेरे शोरूम में घुसे और सभी स्टाफ को बंधक बना लिया, तब एक महिला कर्मचारी ने जान जोखिम में डालकर जेवर छिपाने की कोशिश की। वह बड़ी चालाकी से रैक में रखे गहनों को निकालकर नीचे छिपा रही थी।

उसी समय एक लुटेरा पिस्तौल लेकर वहां पहुंचा और उसे आगे बढ़ने को कहा। यह पूरी घटना शोरूम के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस महिला की हिम्मत और सूझबूझ की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

70% ज्वेलरी बरामद, बाकी की तलाश जारी

पुलिस के अनुसार, अब तक लूटी गई ज्वेलरी में से लगभग 70% बरामद कर ली गई है। बाकी बचे जेवरात की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बरामद गहनों का मूल्यांकन तनिष्क प्रबंधन द्वारा किया जाएगा, ताकि उनकी सही कीमत का पता लगाया जा सके।

इस हाई-प्रोफाइल लूटकांड के खुलासे के बाद अब पुलिस इस मामले के बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी और पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को बेनकाब कर दिया जाएगा और लूटी गई बाकी ज्वेलरी भी बरामद कर ली जाएगी।

Share This Article