City Post Live
NEWS 24x7

एम्बुलेंस ठेका आवंटन मामले में राज्य सरकार से मांगा जवाब.

HC में याचिका पर सुनवाई, वकील ने लगाया JDU सांसद पुत्र को अवैधढंग से ठेका देने का आरोप.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : राज्य में एम्बुलेंस चलाने का ठेका JDU सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद के पुत्र को देने के मामले पर शनिवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.हाईकोर्ट   में दायर रिट याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने  राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. आरोप है कि राज्य सरकार ने टेंडर की शर्तों में टेंडर जारी होने के बाद बदलाव करते हुए जदयू सांसद के पुत्र के पक्ष में निविदा दे दिया. निविदा में शामिल अन्य कम्पनी की ओर से यह याचिका दायर की गई है. उनकी दलील है कि इस मामले में काफी धांधली की गई है.

शनिवार को कोर्ट ने इस मामले में दायर अनेकों इंट्रोलोकेटरी आवेदनों पर भी सुनवाई की और राज्य सरकार को इस पर जवाब देने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता एसडी संजय का कहना था कि राज्य सरकार ने टेंडर जारी करने के समय जो अर्हता निर्धारित की थी उसे बाद में बदल नहीं सकती है, लेकिन इस मामले में सांसद पुत्र को लाभ पहुंचाने के लिए बदलाव किया गया . राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि इस मामले किसी तरह की धांधली नहीं की गई है. सबसे कम बोली लगाने वाले को निविदा दिया गया है और किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है. मामले पर छह हफ्ते बाद फिर सुनवाई होगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.