सिटी पोस्ट लाइव
सरिया (गिरिडीह) । बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के बागोडीह मोड़ स्थित श्री रामकृष्ण आश्रम काली मंदिर के एक कमरे का खिडकी व दरवाजा को तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों व मंदिर प्रबंधन समिति में आक्रोश है। इसे लेकर रविवार को मंदिर व देवी-देवता की आस्था से जुड़े लोगों ने बैठक कर घटना की निंदा की। इसे लेकर तोड़फोड़ करने वाले रमेश चंद्र दगा के विरुद्ध सरिया थाना में आवेदन भी दिया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रमेशचन्द्र डागा द्वारा बिना किसी आम सहमति के मंदिर के पिछले हिस्से के खिड़की, दरवाजा व लक्ष्मी माता के सिंहासन स्थल की तोडफोड कर मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया है।
इस घटना से हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। मंदिर की देखरेख व पूजा-पाठ वर्षों से ग्रामीणों द्वारा किया जाता रहा है। इन्होंने थाना प्रभारी से इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं इसकी कॉपी एसडीओ सरिया, एसडीपीओ सरिया, विधायक बगोदर तथा सांसद कोडरमा को दी गई है। आवेदन में बैजनाथ सिंह, अनूप कुमार पांडेय, निखिल कुमार, सतेंद्र सिंह, अवधकिशोर पाण्डेय, पूर्व प्रमुख रामपति प्रसाद, पृथ्वीदेश पाण्डेय, मेघलाल मंडल, राधेश्याम पांडेय, किशुन पंडित,गोपाल पांडेय,राजू साव समेत अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।