City Post Live
NEWS 24x7

आनंद मोहन पर अपने सेल में मोबाइल फोन रखने का आरोप.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :.बिहार सरकार बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई की वजह जेल में उनके अच्छे आचरण को बता रही है.अपने सेल में मोबाइल फोन और सिम कार्ड वरामद होने का मामला सामने आ रहा है.खबर के अनुसार 23 अक्टूबर, 2021 को सहरसा के जिलाधिकारी और एसपी ने जेल पर छापा मारा था और वार्ड नंबर 1 से चार मोबाइल फोन बरामद किए सरकार का कहना है कि अच्छे आचरण के आधार पर आनंद मोहन की रिहाई हुई, लेकिन अब आनंद मोहन के सहरसा जेल में थे, जहां आनंद मोहन जी कृष्णया की हत्या में दोषी ठहराए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे

पुलिस ने छापेमारी के दौरान मंडल जेल सहरसा के वार्ड नंबर 1 से रियलमी का एक एंड्रॉइड फोन, वीवो का एक और दो सैमसंग जीएसएम फोन और एक मोबाइल चार्जर बरामद किया. डीएम और एसपी के निर्देश पर मंडल जेल सहरसा के अधीक्षक सुरेश चौधरी ने आनंद मोहन के खिलाफ जिले के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.आनंद मोहन के खिलाफ इस प्राथमिकी के बारे में पूछे जाने पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि उन्हें प्राथमिकी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आनंद मोहन की रिहाई जेल में उसके अच्छे आचरण के कारण कानून के अनुसार हुई है.–

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.